बलिया से भागकर बहनोई के यहां छिपा था जमाती, पुलिस ने पकड़ा, दिल्ली मरकज में था शामिल
कोविड-19 के संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। ऊपर से लोगों की लापरवाही के कारण खतरे की आशंका और बढ़ रही है। सोमवार को पुलिस ने बलिया से भाग कर आये एक कोरोना संदिग्ध जमाती को पकड़ कर क्वांरटाइन किया। वहीं ऐहतियात के तौर पर दक्षिण टोला थाना क्षेत्र के मोमिनपूरा मोहल्ले में भी लोगों को सावधानी ब…
दो और चार पहिया वाहन से भोजन बांटने पर रोक
एसएसपी ने कहा पुलिस की मदद से बांटे भोजन वाराणसी। भोजन व राहत सामाग्री बांटना अच्छी बात है लेकिन बांटने के नाम पर लॉकडाउन तोड़ना अपराध की श्रेणी में आयेगा। इस बात को लेकर एसएसपी सख्त हो गये हैं। उनके संज्ञान में आया था कि भोजन बांटने के नाम पर दो और चार पहिया वाहन से ज्यादा संख्या में लोग निकल रहे ह…
तबलीगी जमात से लौटे दो लोगों कोरोना पॉजीटिव, पूरे गांव को किया गया सील, होगी थर्मल स्कैनिंग, भय का माहौल
चुनार तहसील क्षेत्र के विभिन्न थाना क्षेत्रों से पुलिस ने दिल्ली से आने वाले छह लोगों को उठाया था। जिन्हें आइसोलेशन में रखा गया है। जांच के दौरान जमालपुर थाना क्षेत्र के शेरवां निवासी 60 वर्षीय तो अहरौरा निवासी एक 68 वर्षीय वृद्ध कोरोना पॉजीटिव पाये गये। दोनों दिल्ली में आयोजित तब्लीगी जमात से लौटे…
Image
भाजपा नेता अशोक सोनकर ने की मदद
भाजपा नेता और समाजसेवी अशोक सोनकर छित्तूपुर सिगरा में 50 घरों के परिवारों को खाद्य पादार्थ व राहत सामाग्री पहुंचायी। उनका कहना था कि इस संकटकाल में देश प्रधानमंत्री मोदी के साथ खड़ा है। भाजपा का रह सिपाही लोगों के घर तक पहुंच सेवाभाव में जुटा है
किसान आत्महत्या क्यों
मित्रो इससे बड़ी विडम्बना क्या होगी की पूरे देश का पेट भरने वाला किसान खुद भूख से मरता है आत्मह्त्या करता है ! उसके घर की छत टपकती है फिर भी वो बारिश का इंतजार करता है ! हर वर्ष हमारे दे किसान आत्महत्या कर रहे है लेकिन हमारे कृषि प्रधान देश मे ऐसा क्यों हो रहा है ?? और इसका समाधान क्या है ?? इस पोस…
Image
गोपी कश्यप जी को खोड़ा मंडल मंत्री भाजपा बनाए जाने की हार्दिक शुभकामनाएं
मुझे खोड़ा मंडल में मंत्री बनाए जाने के लिए भाजपा शीर्ष नेतृत्व आदरणीय महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा जी , महानगर उपाध्यक्ष चमन चौहान जी , खोड़ा मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण रावत जी का बहुत-बहुत धन्यवाद I पार्टी में पूरी निष्ठा और मेहनत  से कार्य करके पार्टी को प्रत्येक बूथ पर जीत दिलाने का कार्य करेंगे I कश्य…